बुनागाँव में संकुल स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
दो दिवसीय संकुल स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल केंद्र-बुनागाँव में आयोजित किया गया। हाई स्कूल मैदान में 16 और 17 जनवरी 2024 को संपन्न दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्राथमिक और माध्यमिक 10 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें खो-खो, कब्बड्डी, व्हालीबाल, 100, 200 मीटर दौड़, आलू दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ और लंबी कूद प्रतियोगिता करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेमचंद नेताम जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता पंचमी कौशिक सरपंच बुनागाँव, दिनेश कोर्राम जनपद पंचायत सदस्य के द्वारा आलू दौड़ कराकर उद्घाटन मैच कराया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा पारंपरिक लोकगीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि खेमचंद नेताम ने खेलों का जीवन में महत्व को बताया और सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में योगदान के साथ ही अच्छे खेल भावना का प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी। पूरे प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए प्राथमिक वर्ग में जनपद प्राथमिक शाला बुनागाँव और माध्यमिक वर्ग में माध्यमिक शाला बुनागाँव को आल ओवर चैंपियनशिप का खिताब दिया गया। समापन समारोह में कोंडागांव खण्ड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम और महावीर सलाम ने उपस्थित होकर बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी। जनप्रतिनिधियों के हाथों सभी प्रतिभागियों को इनाम वितरित किए गए। संकुल प्राचार्य किरण नाग और संकुल समन्वयक धरम देवांगन के मार्गदर्शन में आयोजित इस सफल आयोजन में शिक्षक नितेश नेताम, सहायक प्राचार्य मानिकलाल सुखदेवे, गुप्तेश्वर नाग, प्रदीप नाग, कावेराम पोटाई, शकुंतला यादव, जयंत्री सुरजाल, माधुरी मेश्राम, निर्मला कुंवर, ललिता त्रिपाठी, सत्या गौतम, सुनिता जांगड़े, संतोषी ठाकुर, बसंती नेताम, योगेन्द्र तारक, अमित श्रीवास्तव, प्रतिभा जुर्री, रोशनी साहू, पूर्णिमा नेताम, झरना कोड़ोपी, चुनेश्वर ठाकुर, उमेश देवांगन, ग्राम कोटवार पीलादास नाग, पंच रविन्द्र कौशिक, बंशी सोढ़ी, पूर्व सरपंच बसंता नेताम, पूर्व जनपद सदस्य इंदू सोरी, ग्रामवासी और समस्त विद्यालय के बच्चे उपस्थित मौजूद रहे। प्रतियोगिता में मंच संचालन उद्घोषक शिक्षक सूरज नेताम के द्वारा किया गया।