क्राइम

एक ही दिन में थाना अनंतपुर पुलिस ने शराब व गांजा तस्करी के आरोपियों पर की कार्यवाही….


कोण्डागांव । पत्रिका लुक

थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा एक ही दिन में शराब एवं उत्तरप्रदेश के गांजा तस्करी के आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दीगर राज्य उड़ीसा का 24 नग किंगफिसर बीयर कुल लीटर 15.600 लीटर कुल 3840 रूपये एवं एक हीरो होण्डा मोटर सायकल तथा वहीं उत्तर प्रदेश के गांजा तस्करों से कुल 7.921 किलोग्राम अवैध मादक गांजा कुल 79000 रूपये को जप्त किया गया।
कोण्डागांव जिले में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमितेष सिंह (रा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना अनंतपुर क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों एवं अन्तर्राजीय गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही हेतु सजगता बरती जा रही है। 17 जनवरी 2024 को थाना अनंतपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए मोटर सायकल पर एक व्यक्ति के आ रहे होने कि मिली सूचना पर अटल चौक पर घेराबंदी कर उड़ीसा अमरावती की ओर से आ रही मोटर सायकल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 27 पी 1601 को रोककर तलाशी लेने पर मोटर सायकल के पीछे एक बोरी में उड़ीसा राज्य का किंगफिसर बियर 24 नग को जप्त कर आरोपी बिरजू पिता रामलाल पोयाम 21 वर्ष साकिन भगदेवा थाना कोण्डागांव के विरूद्ध थाना अनंतपुर में अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। 17 जनवरी को ही अन्य मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही के दौरान पाया कि ग्राम एरला में स्थित यात्री प्रतिक्षालय के पास दो व्यक्ति अपने-अपने बेग में अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखकर बस का इंतजार कर रहे हैं, तब घेराबंदी कर आरोपी शिवांशु पिता रामप्रकाश कौशल 20 वर्ष साकिन रामगंज थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र) के कब्जे से 5.288 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं विधि से संघर्षरत अपचारी बालक के कब्जे से 2.633 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 7.921 किलोग्राम को जप्त कर उनके विरूद्ध थाना अनंतपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक आनंद सोनी, स.उ.नि.अभिराम मेश्राम, डोमनलाल दीवान, प्र.आर.भूपेन्द्र मरकाम, आरक्षक दीपक पाण्डे, लक्ष्मी बघेल, रामजी वटटी, मनराज वटटी का विशेष योगदान रहा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *