देश विदेशपंजाबबड़ी खबर

कैप्टन बनाम सिद्धू विवाद : दिल्ली रवाना हुए नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से करेंगे मुलाकात …

पटियाला. पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के लिए पटियाला से दिल्ली रवाना हो गए हैं. पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच घमासान मचा हुआ है. जिसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के लिए पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

कैप्टन बनाम सिद्धू विवाद में आज नवजोत सिंह सिद्धू की दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के सामने पेशी होनी है, माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कैप्टन से सिद्धू के झगड़े को सुलझाने पर बात होगी. हालांकि पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिद्धू को मुलाकात के लिए अभी तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने समय नहीं दिया है.

बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना हैं और चुनावों से ठीक पहले सिद्धू और कैप्टन के बीच में ये घमासान मचा हुआ है, पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का झगड़ा सुलझाने के लिए कांग्रेस हाईकमान पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन अभी तक कोई हल सामने नहीं आ पाया है. इस लड़ाई को सुलझाने के लिए पार्टी ने तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन भी किया था और सिद्धू और कैप्टन की उस कमेटी के सामने पेशी भी हुई. कमेटी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट भी सौंपी है, लेकिन अभी तक पंजाब कांग्रेस में छिड़ी कलह खत्म नहीं हुई है.

कमेटी के सामने पेश होने के लिए सिद्धू और कैप्टन दिल्ली आए थे, लेकिन उनकी मुलाकात उस समय राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी से नहीं हुई थी. लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं, कि आज सिद्धू की मुलाकात राहुल और प्रियंका गांधी से हो सकती है.

पंजाब में चुनाव से पहले वहां राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज चंडीगढ़ के दौरे पर हैं। केजरीवाल दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *