कारोबारछत्तीसगढ़रोजगार

मैनपाट के टाऊ के आटे की दुबई से आई मांग, पहले आर्डर में 120 किलो होगा सप्लाई

अंबिकापुर। टाऊ की खेती के लिए प्रसिद्ध मैनपाट की धमक अब दूसरे देशों तक पहुंच चुकी है। मैनपाट में उत्पादित टाऊ के आटे की मांग दुबई से आई है। पहली खेप में 120 किलो आटे की आपूर्ति की जाएगी। टाऊ के आटे का उत्पादन सरगुजा के बिहान महिला किसान उत्पाद कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मैनपाट महोत्सव में आगमन के दौरान बिहान महिला किसान उत्पाद कंपनी लिमिटेड एवं शिवहरे वेयर हाउसिंग भोपाल के बीच टाऊ के आटे का एमओयू किया गया है। शिवहरे वेयर हाउसिंग द्वारा टाऊ की आटे की मार्केटिंग की जा रही है। इसी कड़ी में दुबई से टाऊ के 120 किलो आटे का आर्डर मिला है। जिसे शीघ्र की आपूर्ति की जाएगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में बिहान महिला किसान उत्पाद कंपनी लिमिटेड के महिला समूहों के द्वारा टाऊ के प्रोसेसिंग कर आटे का उत्पादन किया जा रहा है जिसके मार्केटिंग के लिए एमयूओ किया गया है। इसके साथ ही समूह के महिलाओं के द्वारा डेयरी उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए दुग्ध सागर परियोजना का संचालन कर रहीं है। साथ ही हल्दी, मिर्च, मसाले, अचार, पापड़, मशरूम उत्पादन आदि का कार्य सफलता पूर्वक कर रही हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *