दिल्ली NCR

सोना फिर हुआ महंगा, चांदी में गिरावट जारी

सर्राफा बाजार में आज जहां सोने का भाव चढ़ा है, वहीं चांदी डाउन हुई है। आज चांदी में 488 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। वहीं, 24 से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में तेजी आई है। मंगलवार को सोमवार के मुकाबले 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 225 रुपये चढ़कर 48351 रुपये पर खुली।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 48157 रुपये पर आ गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 44290 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 36263 रुपये पर आ गया है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। कई विशेषज्ञों का कहना है कि इस दिवाली तक सोने का दाम 50 हजार पर पहुंच सकता है। हालांकि, सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से अभी भी करीब 8000 रुपये सस्ता है।


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु20 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)19 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4835148126225
Gold 995 (23 कैरेट)4815747933224
Gold 916 (22 कैरेट)4429044083207
Gold 750 (18 कैरेट)3626336095168
Gold 585 ( 14 कैरेट)2828528154131
Silver 99967302 Rs/Kg67790 Rs/Kg-488 Rs/K

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *