खेलछत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता सिलंबम में विजीत बच्चों का हुआ भव्य स्वागत


मड़ानार के बच्चों ने मुंगेली में 03 गोल्ड, 06 सिल्वर एवं 06 ब्राउन मेडल किये हासिल

कोंडागांव। 21 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मिलित सिलंबम की टीम का शनिवार को कोण्डागांव बस स्टैण्ड में विजेता खिलाड़ियों एवं कोच मैनेजरो का बाजे गाजे एवं फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। मुंगेली में आयोजित शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कोण्डागांव जिले से मडानार स्कूल से 30 खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमें से 15 बच्चों ने पदक प्राप्त किये।
इस प्रतियोगिता में मड़ानार शाला से ही शामिल 03 बच्चों ने स्वर्ण पदक वहीं 06 बच्चों ने रजत एवं 06 बच्चों कांस्य पदक प्राप्त किये। स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ियों में सिंगल स्टिक रोलिंग हेतु मजनुराम, फलेंद्र, भाला में सुबती को प्राप्त हुए। रजत पदक विजेताओं में सिंगल स्टिक रोलिंग हेतु अंजली, डबल स्टिक रोलिंग हेतु गजेन्द्र, नितेश एवं देव अंश, स्टिक फाईटिंग हेतु उपासी एवं राजेश शामिल थे। वहीं कांस्य पदक विजेताओं में सिंगल स्टिक रोलिंग हेतु विष्णु, डबल स्टिक रोलिंग हेतु चीनो बघेल, भाला हेतु खिलेन्द्र सोरी, स्टिक फाईटिंग नेहा बघेल, तलवार हेतु निक्कू एवं इसमन शामिल रहे। इस दल के साथ प्रशिक्षक शिवचरण साहू, टीम इंद्रधनुष के प्रशिक्षक हीरालाल, चुरेन्द्र नीरज ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के नागरिक विजेता बच्चों के स्वागत हेतु उपस्थित हुए थे। आगमन के बाद बच्चें खुशी से नाचते नजर आये। बच्चों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए बस स्टैण्ड से विकासनगर स्टेडियम तक रैली निकाली गई। जहां उनका शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा अपनी विजय का श्रेय स्कूली शिक्षकों, टीम इंद्रधनुष के प्रशिक्षकों को दिया गया।
इसके साथ ही सिलंबम की टीम द्वारा चार चैंपियनशीप प्राप्त किया गया। इस संबंध में प्रशिक्षक शिवचरण साहू ने बताया कि टीम इंद्रधनुष के सभी शिक्षकों द्वारा लगातार बच्चों को मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से अवकाश के दिनों में प्रशिक्षण दिया गया था। सभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन का कार्यक्रम चलाये जाने से पढ़ाई और भी रूचि से करते हैं। राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन से सभी छात्र-छात्राएं प्रसन्न हैं। इसी प्रकार यह टीम आगे भी अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *