छत्तीसगढ़

स्व. श्यामराव मडामें एवं स्व.मोहनलाल गोलछा की स्मृति जिला स्तरीय जूनियर ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजन का समापन

कोण्डागांव । पत्रिका लुक
कोण्डागांव स्मैशर्स बैडमिंटन अकैडमी एवं जिला बैडमिंटन संघ कोण्डागांव के तत्वाधान में स्व.मोहनलाल गोलछा एवं स्व. श्यामराव मडामें की स्मृति में 4 एवं 5 फरवरी को दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 14 वर्ष बालक आयु में 32, 17 वर्ष आयु में 16 और 19 वर्ष आयु में 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं बालिका वर्ग में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 14 वर्ष बालक में केंद्रीय विद्यालय कोण्डागाँव के आर्यन नायडू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वामी आत्मानंद स्कूल फरसगाँव के तन्मय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु में भी आर्यन नायडू विजेता रहे और उपविजेता रहे वहीं स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल कोण्डागाँव के ओम बैरागी। 19 वर्ष आयु में नारायणपुर के संदीप कारंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उपविजेता रहे कोण्डागांव के विकास बंजारे। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही कोण्डागाँव की खुशी टावरी और द्वितीय स्थान पर रही जवाहर नवोदय विद्यालय की निधि नेताम।

समापन समारोह में कोण्डागाँव जिला कलेक्टर दीपक सोनी, उनकी पत्नी श्रीमती अदिति सोनी मुख्य अतिथि रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हरीश गोलछा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री सुधा कुमार वरिष्ठ खेल अधिकारी कोण्डागांव, श्रीमती मैना मरकाम, महेंद्र यदु एस.डी. ओ. फाॅरेस्ट फरसगांव, सुरंजन आचार्य, अमल बशु राय, ज्ञानचंद गोलछा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस.के.सिंह, श्रीमती सावित्री भगत, श्रीमती निशा शर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हरीश गोलछा, व्यायाम अनुदेशक बी.जाॅन, रामेश्वर राव, प्रभाकर सिंह, सौरभ मडामें, राकेश दिवान, आलेंद्र गौतम, राजेंद्र शर्मा शर्मा स्पोर्ट्स, दीपक टावरी दीपक स्पोर्ट्स, सन्नी रवानी, चंदन मिनोचा, नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, विजय शार्दुल आदि का विशेष योगदान रहा। कोण्डागाँव स्मैशर्स बैडमिंटन एकेडमी के कोच दीपक मनोचा, त्रिदशी मडामें, चंदन मिनोचा, तुलसी रानी मंडावी, विकास बंजारे सहायक कोच गौरव ठाकुर, आर्यन नायडू, दिव्यांश गेडाम ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *