खेलछत्तीसगढ़

21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विधायक केशकाल सन्तराम नेताम एवं विधायक नारायणपुर हुए शामिल

कोंडागांव। रविवार को विकास नगर स्टेडियम में तीन दिवसीय 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के टेबल टेनिस, तीरंदाजी, मल्लखंब, टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिताओं के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम तथा हस्तशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज मंगल सिंह चंपिया भी सम्मिलित हुए। मंगल सिंह द्वारा 2008 ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया गया था।

इस अवसर पर मंच पर राज्यपाल द्वारा कर्मयोगिनी सम्मान से सम्मानित जिले की होनहार दिव्यांग बालिका राजेश्वरी पटेल भी उपस्थित रहीं। सन्तराम नेताम ने होनहार दिव्यांग बालिका राजेश्वरी पटेल को 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया। वही इस दौरान 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का पत्रिका का विमोचन कर्मयोगिनी होनहार दिव्यांग बालिका राजेश्वरी पटेल व विधायक केशकाल सन्तराम नेताम, नारायपुर विधायक चंदन कश्यप सहित जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया। कर्मयोगिनी होनहार दिव्यांग बालिका राजेश्वरी पटेल का सम्मान जिला प्रशासन द्वारा किया गया। समपन के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुंगेली में राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में विजित मड़ानार के शासकीय स्कूल के बच्चों द्वारा सीलंबम कला का प्रदर्शन किया। वहीं बस्तर के दल द्वारा आकर्षक मलखम्ब का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल सहित जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, डीईओ राजेश मिश्रा, डीएमसी महेंद्र पाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी तथा सभी संभागों से आए प्रतियोगी स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का रहा दबदबा
आयोजित टेबल टेनिस तीरंदाजी टेनिस बॉल क्रिकेट एवं मलखंब प्रतियोगिता में बस्तर का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में टेनिस बॉल अंडर-19 क्रिकेट में बालक वर्ग में सरगुजा एवं बालिका वर्ग में बिलासपुर रहे प्रथम। मलखंब प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में बालकों में बस्तर के मनु ध्रुव एवं बालिका वर्ग में सरिता पोयाम रही प्रथम। वही 19 वर्ष आयु वर्ग के बालकों में फूल सिंह सलाम एवं एवं बालिका वर्ग में मोनिका पटेल रही प्रथम। मलखंब की सामूहिक प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों में वर्ग से बस्तर की टीम प्रथम रही। वही मलखम्ब की सामूहिक प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक एवं बालिका दोनों ही वर्गों में बस्तर रहा प्रथम। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बालकों की 14 वर्ष आयु वर्ग में रायपुर एवं बालिका वर्ग में दुर्ग प्रथम रहे। टेबल टेनिस के 17 वर्ष आयु वर्ग में बालकों की टीम में रायपुर तथा बालिका वर्ग में दुर्ग रहे प्रथम।ल एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में बालकों में बिलासपुर एवं बालिका वर्ग में रायपुर प्रथम रहे।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के इंडियन राउंड में बालकों में संतोष कुमार साहू दुर्ग, बालिकाओं में जया साहू रायपुर प्रथम रही। वहीं रिकर्व राउंड के बालकों में श्रेयांश वर्मा बस्तर एवं बालिकाओं में सौम्या साहू दुर्ग प्रथम रही। कंपाउंड राउंड में आदित्य यादव बस्तर तथा बालिकाओं में अदिति साहू बस्तर रही प्रथम।
तीरंदाजी की 17 वर्षीय वर्ग में इंडियन राउंड में हेमंत जगत बिलासपुर एवं बालिकाओं में हर्षिता साहू दुर्ग तथा रिकर्व राउंड के बालक वर्ग में रंजू शोरी बस्तर वहीं बालिका वर्ग में दक्षा यादव बस्तर रही प्रथम। कंपाउंड ग्राउंड में बालक वर्ग में दक्ष पटेल रायपुर एवं बालिका वर्ग में जानकी सिदार बिलासपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तीरंदाजी के 19 वर्षीय वर्ग में इंडियन राउंड में बालक वर्ग से कुबेर सिंह जगत बिलासपुर वहीं बालिका वर्ग में क्षमा पिस्दा दुर्ग एवं कंपाउंड राउंड में बालक वर्ग में ओम बघेल दुर्ग तथा बालिका वर्ग में सनीला नेताम बस्तर प्रथम नहीं वही रिकर्व राउंड में बालक वर्ग में योगेंद्र निर्मलकर दुर्ग तथा बालिका वर्ग में रमिता शोरी बस्तर रही प्रथम। सभी प्रतिभागियों ने समापन समारोह में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

वीडियो देखें-

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *