खेलछत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिन सभी जोन ने दिखाया अपना प्रतिभा का जौहर

टेबल टेनिस में रायपुर जोन ,क्रिकेट में बस्तर/ सरगुजा एवं तीरंदाजी में दुर्ग जोंन का रहा दबदबा

कोंडागांव। आज 29अक्टूबर 2021 को राज्य स्तरीय सालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस आड़का छेपरा महात्मा गांधी खेल मैदान में अंडर-19 बालिका क्रिकेट में सरगुजा विरुद्ध बस्तर के मध्य प्रथम मैच खेला गया ।जिसमें सरगुजा  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 75 रन बनाए। जवाब में बस्तर की टीम ने 71 रन ही बना पाए ।इस प्रकार कड़े मुकाबले में सरगुजा 4 रन से विजय हुए। दूसरा मैच रायपुर विरुद्ध बिलासपुर के मध्य खेला गया ।जिसके जवाब में बिलासपुर ने 65रण का लक्ष्य दिया ।इसके जवाब में दुर्ग टीम ने 60 रन ही बना पाए और 5 रन से बिलासपुर जोन विजयी रहे।
तत्पश्चात तृतीय मैच बस्तर विरुद्ध रायपुर के मध्य खेला गया ।जिसमें बस्तर ने 75 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में रायपुर ने 46 रन ही बना पाए ।और 59 रन से बस्तर जोन विजेता रहा।
चौथा मैच दुर्ग विरुद्ध सरगुजा के मध्य खेला गया। जिसमें सरगुजा ने 48 रन का लक्ष्य दिया ।जिसके जवाब में दुर्ग टीम ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया।
टेबल टेनिस
टेबल टेनिस अंडर-14 बालक वर्ग  में तीन लीग मैच जीतकर रायपुर 8 अंक के साथ प्रथम स्थान ।बिलासपुर जोन 6 अंक के साथ द्वितीय स्थान। दुर्ग 4 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर 17 बालक वर्ग टेबल टेनिस में रायपुर 8 अंकों के साथ प्रथम स्थान। बिलासपुर छह अंकों के साथ द्वितीय स्थान ।एवं दुर्ग 4 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंडर-19 बालक वर्ग टेबल टेनिस में बिलासपुर 8 अंकों के साथ प्रथम स्थान ।बस्तर 6 अंकों के साथ द्वितीय स्थान ।दुर्ग जोंन 4 अंकों के साथ  तृतीय स्थान प्राप्त किया। डी पी आई सेआये टेबल  टेनिस तकनीकी व्यायाम शिक्षक देवाशीष दास गुप्ता, जे पी देव, श्रीमती रंजना साहू,सुश्री सुनीता अग्रवाल, आर के जैन, बी जॉन सर का विशेष  मार्गदर्शन एवम् सहयोग मिला।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा एवं अन्य अधिकारी गण विभिन्न खेल मैदानों में पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को खेल भावनाओं से खेल खेलने हेतु प्रेरित किया गया। अलकाछेपरा मैदान में श्रीमती मंजू मिश्रा ,स्वेता यदू ,सौरभ म डामे ,सौरव यदु ,जितेंद्र लकड़ा, प्रणय सोरी, आशुतोष ध्रुव, अनिल पटौदी ,आदिल खान, शिवेंद्र कोमारा,बलराम यादव का विशेष योगदान रहा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *