छत्तीसगढ़

जुआ खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा…

पुलिस ने जुआड़ियों से पांच हजार नगद व ताश पत्ती की जप्त

कांकेर । पत्रिका लुक (आशीष परिहार)

चारामा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि लखनपुरी के अद्यौगिक नगर के पास ग्राम पिपरौद में कुछ लोग जुआं खेल रहे है। चारामा पुलिस ने मुखबिर की जानकारी की तस्दीक किया और पुलिस को पुष्टि हो गई कि कुछ लोग बताए गए स्थल पर जुआं खेल रहे है। चारामा पुलिस की टीम जुआं खेलने वालों को पकड़ने के लिए शाम 5 बजें पहुँचे और ईलाके की घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही किया। पुलिस को आता देख जुआरी सामान छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दौडा जुआ खेलने वाले चार जुआरियों को पकड़ा। और कुछ जुआरी भाग जाने में सफल रहे पुलिस ने चारो जुआरियों की तलाशी लिया।जिसमे उनके पास से 5200 रूपएं नगद मिला। जुआरियों में पिपरौद निवासी 27 वर्षीय लोकेश साहू पिता आनंद राम साहू, चारामा निवासी 32 वर्षीय डीकेश कुमार साहू पिता जयराम साहू, पिपरौद निवासी 38 वर्षीय दीपक साहू पिता समारू राम साहू और 35 वर्षीय चिम्मन साहू पिता लतखोर साहू मिले। चारों जुआरियों ने जुआँ खेलना स्वीकार किया और जुआं खेलने वाले अन्य जुआरियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली। चारामा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी और जुआं फड़ से 5 हजार 200 रूपएं जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। चारामा थाना प्रभारी डीलेश्वर चंद्रवंशी ने कार्यवाही के लिए एएसआई चेतन साहू, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र प्रधान, आरक्षक मंगलेश्वर वट्टीए, आरक्षक जितेंद्र नाग और बलराम सिन्हा को भेजा, इस टीम को चारों जुआरी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *