दिल्ली NCR

कीमतों का खेल: कहीं आलू 50 तो कहीं 12 रुपये किलो, 115 से 223 के बीच बिक रहा सरसों तेल

पेट्रोल-डीजल महंगा होने से आपकी जेब पर बड़ा असर पड़ता है। इसकी वजह से न केवल प्रोडक्ट की लागत बढ़ती है बल्कि मालभाड़ा बढ़ जाने से अलग-अलग शहरों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में जमीन-आसमान का अंतर आ जाता है। उदाहरण के लिए 19 जुलाई की आलू, प्याज, टमाटर, सरसों तेल, दूध आदि के रेट ही को लें। जैसे एक किलो सरसों के तेल (पैक) की कीमत तिरुचिरापल्ली में जहां 223 रुपये थी तो वहीं अहमदाबाद में 115 रुपये। भाड़े का असर ऐसा है कि कई जगहों पर आलू-प्याज और टमाटर के भाव 50 रुपये के पार चले गए हैं। दिमापुर में प्याज 50 रुपये था तो 18 रुपये राजकोट में। वहीं टमाटर की बात करें तो पोर्ट ब्लेयर, तुरा और दिमापुर में यह हॉफ सेंचुरी लगा चुका है, जबकि जादचेरला में केवल 11 रुपये बिक रहा है। आलू हल्द्वानी में 50 रुपये है तो बरेली, सहरसा और बालासोर में 12 रुपये किलो। ये आंकड़े उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के हैं।

https://fe638bbc68e2157b37f4d12701df514a.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html
वस्तुएँअधिकतमन्यूनतम
मूल्यकेन्द्र का नाममूल्यकेन्द्र का नाम
चावल    
60सहारनपुर23रोहतास (सासाराम)
गेहूँ    
42सहारनपुर16मधुबनी
आटा (गेहूं)    
57पोर्ट ब्लेयर20मुंगेर
चना दाल    
97ती. पुरम62बिलासपुर
तूर / अरहर दाल    
132एर्नाकुलम63जगदलपुर
उड़द दाल    
145ती. पुरम73रीवा
मूंग दाल    
133मैसूर70मोतिहारी
मसूर दाल    
120धारवाड़69जोधपुर
चीनी    
51पोर्ट ब्लेयर34बिलासपुर
  34आदिलाबाद
     
दूध @    
70दिमापुर38खगरिया
  38मैसूर
  38वेल्लूर
     
     
मूंगफली तेल (पैक)    
238खगरिया91बिलासपुर
सरसों तेल (पैक)    
223तिरुचिरापल्ली115अहमदाबाद
वनस्पति (पैक)    
233मैसूर71जादचेरला
सोया तेल (पैक)    
192गंगटोक99बारीपाड़ा
सूरजमुखी तेल (पैक)    
227बीकानेर115गोरखपुर
पाम तेल (पैक)    
167मिर्जापुर (विंध्यांचल)80दिमापुर
गुड़    
87तुरा32जगदलपुर
खुली चाय    
540पोर्ट ब्लेयर128सहरसा
नमक पैक *    
26लुधियाना9दुर्ग
आलू    
50हल्द्वानी12बरेली
  12सहरसा
  12बालासोर
     
प्याज    
50दिमापुर18राजकोट
टमाटर    
50पोर्ट ब्लेयर11जादचेरला
50तुरा  
50दिमापुर  

अंतर केवल सब्जियों ही नहीं बल्कि दाल, तेल, चावल और आटे में भी है। बिलासपुर में 91 रुपये में बिकने वाला मुंगफली का तेल खगड़िया आते-आते 238 रुपये का हो गया। वहीं, जादरचेला में वनस्पति 71 रुपये प्रति किलो है तो मैसूर में 233 रुपये। पोर्ट ब्लेयर में खुली चाय 540 रुपये किलो के रेट से बिक रही है तो सहरसा में 128 रुपये। रेट में अंतर पर माल भाड़े के अलावा सामान की क्वालिटी का भी असर पड़ता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *