कुधूर व तुमड़ीवाल में जनसमस्या शिविर का हुआ आयोजन तुमड़ीवाल में 136 व कुधूर में मिले 96 आवेदन
ब्लॉक के दूरस्थ पहुंचविहीन और संवेदनशील ग्रामों में पहुंच रहा जिला प्रशासन, लगाई जा रही जन समस्या निवारण शिविर
कोंडागांव। ब्लॉक के दूरस्थ पहुंचविहीन और संवेदनशील ग्रामों में प्रशासन द्वारा पहुंचते हुए जन समस्या निवारण शिविर लगाए जाने के क्रम में कुधूर एवं तुमड़ीवाल में जनसमस्या शिविर का आयोजन करने तथा इस दौरान तुमड़ीवाल में 136 एवं कुधूर में 96 आवेदन मिलने के सम्बन्ध में जिला जनसम्पर्क कार्यालय कोण्डागांव से प्राप्त जानकारी अनुसार कोण्डागांव जिले के संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को जानकर निराकृत करने के उद्देश्य से कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर इन क्षेत्रों में लगातार जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत् गुरूवार को तुमड़ीवाल तथा शुक्रवार को कुधूर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। तुमड़ीवाल में आयोजित शिविर में आये ग्रामीणों के द्वारा 136 मांगों के एवं 1 शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा नवीन राशनकार्ड निर्माण एवं सदस्यों के नाम जोड़ने, पेंशन हेतु, बेड़मा में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने एवं तालाब निर्माण, बेड़मा एवं आदापाल में हैण्डपम्प की मांग, हड़ेली से बेड़मा में चार पुलों का निर्माण तथा 6 फौती प्रकरण प्राप्त हुए। इसमें प्राथमिक शाला बेड़़मा में पांच वर्षों से शिक्षक की अनुपस्थिति के संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। इनमें से 81 प्रकरणों का तुरंत निराकरण किया गया वहीं शेष का जल्द ही निराकरण कर दिया जायेगा। शिविर में टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई थी। जहां 68 लोगों का टीकाकरण किया गया। 29 अक्टूबर को कुधूर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 29 राशन कार्ड बनाने एवं सदस्यों के नाम जुड़वाने, 01 आवेदन विद्युत लाईनों के विस्तार हेतु, 05 पेंशन की मांग हेतु, 02 हैण्डपम्पों की मांग, 08 पुलिया निर्माण,
आधारकार्ड निर्माण हेतु 06, उप स्वास्थ्य केन्द्र में सोलर पम्प हेतु 01 तथा फौती नामांतरण हेतु 03 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 65 प्रकरणों का तुरंत निराकरण किया गया। इस दौरान 40 लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण भी करवाया गया। ज्ञात हो कि इसके तहत् 30 अक्टूबर को बेचा, 31 अक्टूबर को कड़ेनार, 01 नवम्बर को पेरमापाल, 02 नवम्बर को हड़ेली एवं 03 नवम्बर को रेंगागोंदी में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का अधिकारियों द्वारा तुरंत निराकरण का प्रयास किया जायेगा।