छत्तीसगढ़

ओडिशा से शराब लेकर खपाने पहुंचे दो युवकों को रेलवे पुलिस ने दबोचा

रायपुर।  राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने लगाए गए लॉकडाउन के बीच शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। ओड़िशा से शराब लाकर यहां खपाने पहुंचे दो युवकों को रेलवे पुलिस ने दबोचा है। बैग की तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से 22 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। शराब तस्कर लगातार ट्रेनों के माध्यम से अवैध कारोबार कर रहे हैं। जीआरपी की टीम इन्हें रोकने प्रयासरत है। यही कारण है कि गांजा और शराब की तस्करी करने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं।

जीआरपी थाना प्रभारी आरके बोर्झा ने बताया कि बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनके ट्राली बैग की तलाशी लेने पर संजयनगर, सुपेला (भिलाई) के दिलीप बिसाई (35) के पास से 22 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। जबकि भरतनगर, रामनगर, गुढ़ियारी के पुष्प ध्वज बेहरा (35) के पास से 49 पाउच देशी शराब बरामद की गई है।

पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पूर्व भी 12 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने ओडिशा के तस्कर को गिरफ्तार किया था।

100 पौवा शराब ले जाते दो गिरफ्तार

लॉकडाउन के चलते खरोरा पुलिस टीम लगातार केशला चौक में सघन जांच-पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से 100 पौवा गोआ अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। जिसकी कीमत बारह हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों में धरसींवा के रामगिरौद गांव के जितेंद्र बारले (34), खरोरा के कुलिपोटा निवासी जितेंद्र नवरंगे (35) शामिल हैं। दोनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध कायम कर जेल भेज दिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *