ज़रा हटके

झुलसा देने वाली गर्मी से पक्षियों को बचाने में जुटे कब-बुलबुल

कोंडागांव। इन दिनों झुलसा देने वाली पड़ रही गर्मी से मुरारीपारा के कब-बुलबुल छात्र-छात्राएं मासुम पक्षियों को बचाने में जुटे नजर आ रहे हैं। झुलसा देने वाली गर्मी से मासुम पक्षियों को बचाने के माध्यम से विद्यार्थियों के मन में प्रकृति प्रेम की भावना उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे पवन कुमार साहू कब मास्टर शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बडेबेंदरी कोंडागांव ने उक्त सम्बन्ध में जानकारी दी है कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग.के राज्य मुख्यायुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर संसदीय सचिव छ.ग.शासन तथा राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के निर्देशानुसार 20 मई 2021 को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोण्डागाँव के अध्यक्ष राजेश नेताम एवं जिला मुख्यायुक्त बंगाराम सोढ़ी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोंडागांव से सम्बध्द शास.प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेन्दरी जोकि जिला मुख्यालय कोडागांव से 15

किलोमीटर दूर बसा है में अपने कब बुलबुल छात्र-छात्राओं के साथ भारत स्काउट गाइड के मंसानुरुप कब मास्टर पवन कुमार साहू के नेतृत्व में स्काउट के पाँचवें नियम को चरितार्थ करते हुए, कोरोना कोविड संक्रमण काल के समय में शासन के कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए कब-बुलबुल अपने-अपने घरों में रहकर पक्षियों को भूख एवं प्यास से बचाने हेतु अपने-अपने घरों पर दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। ताकि इस भीषण गर्मी से भूखे प्यासे पक्षियों को बचाया जा सके। कब मास्टर पवन कुमार साहू ने बताया कि गर्मी में पानी अमृत के समान होता है। यदि किसी व्यक्ति को प्यास लगता है, तो वह कहीं भी पानी मांग कर पी लेता है, लेकिन बेजुबान पशु-पक्षियों को प्यास के कारण तड़फना पड़ता है और इसी कारण कई परिंदों एवं पशुओं की मौत पानी की कमी से हो जाती है। हमारा थोड़ा प्रयास कई पशु-पक्षियों की जान बचा सकता है। इसलिए हमारे कब-बुलबुल रुपी छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं अपने घरों की छतों, मुंडेर एवं पेड़-पौधों के आसपास दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को असामयिक मृत्यु से बचाया जा सके। गर्मी के दिनों में पक्षियों के भोजन के लिए कीड़े-मकोड़े बहुत ही कम मात्रा में मिल पाते हैं। पक्षियों को भोजन खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जंगल में पेड़ों के पत्ते झड़ जाते हैं एवं जल स्रोत सूख जाने के कारण कई पशु-पक्षी भोजन की तलाश में भटकते हुए अपने प्राण त्याग देते हैं।

इसलिए हमारे कब-बुलबुल पशु पक्षियों को बचाने में लगे हुए हैं। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोण्डागाँव आम जनों से अपील करता है कि आप सभी भी अपने-अपने घरों के आसपास पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें, ताकि बेजुबान पशु-पक्षियों को इस भीषण गर्मी में मौत से बचाया जा सके। उक्त कार्य की सराहना करते हुए जिला आयुक्त स्काउट एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वय राजेश मिश्रा एवं वेणुगोपाल राव, जिला सचिव चमनलाल सोरी, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती शशिकला ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वय श्यामलाल कोर्राम, श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, वरिष्ठ स्काउटर ऋषिदेव सिंह, कोमलराम साहू, शैलेन्द्र सोनभद्र ने प्रशंसा की और अन्य स्काउटर/गाइडर के लिए प्रेरणादायी बताया। साथ ही जिला संगठन आयुक्त द्वय श्रीमती संजना हर्मिट व भीषभदेव साहू ने कार्य की प्रशंसा करते हुए कब मास्टर पवन साहू को इस नेक कार्य के लिए बधाई देते हुए, स्वयं भी सुरक्षित रहते हुए समय समय पर ऐसा ही कार्य करते रहने का निर्देश किया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *